पांच वर्षीय मासूम बच्ची जिंदा जली, कार में अचानक लगी आग
फरीदकोट । पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्ग-54 पर गांव कोट करोड़कलां के नजदीक एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें बैठी एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची जिंदा जल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जिला फरीदकोट के गांव कलेर निवासी गुरजीत सिंह पुत्र मग्घर सिंह अपनी पत्नी, 3 बेटियों व एक पुत्र के साथ कार (पी.बी.-19ए. 6969) में सवार होकर मोगा के धर्मकोट में किसी रिश्तेदारी में होकर शाम के समय गांव वापस जा रहा था। जब वह गांव कोट करोड़कलां के नजदीक पहुंचे तो कार में कोई खराबी आ गई, जिसको देखने के लिए गुरजीत कार से बाहर आया तो अचानक कार में आग लग गई। कार की पिछली सीट पर बैठी गुरजीत की पत्नी, 2 बेटियां व एक बेटा तो कार से तुरंत बाहर निकल गए, परंतु इसी दौरान कार का सेंटर लॉक लग गया, जिस कारण कार की खिड़कियां जाम हो गईं व कार की आगे वाली सीट पर बैठी मासूम बच्ची तनवीर उर्फ तनु को बाहर नहीं निकाला जा सका और जिंदा जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना तलवंडी भाई की प्रभारी शिमला रानी अपनी टीम समेत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।