बिजनौर । उप्र के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में दवाई लेकर मैजिक पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे परिवार के पांच लोग गाड़ी सहित नदी में डूब गए। इस दौरान एक तैरकर बाहर आ गया। वहीं बचे चार लोग नदी में बह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रोलिक के जरिए रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब 10 घंटे के बाद चारों लोगों के शव बरामद हो गए हैं। मरने वालों में ननद, भाभी सहित दो बच्चियां शामिल है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक, जिले के नगीना के मोहल्ला कलालान रहने वाला अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी (27), बहन शानवी (15) व पुत्री उमेदा (साढ़े तीन वर्ष) व आयशा (डेढ़ वर्ष) के साथ गुरुवार शाम पांच बजे नगीना से दवाई लेने पुरैनी गया था। वह पुरैनी से दवाई लेने के बाद नेशनल हाईवे पर जाने के बजाय कस्बा कोटरा से नगीना के लिए रवाना हुआ। दवा लेकर घर लौटते वक्त हाईवे से नगीना जाने में टोल प्लाजा पड़ता है। टोल टैक्स के 150 रुपये बचाने के चक्कर में वह कस्बा कोटरा के रास्ते नगीना अपने घर वापस जा रहा था। रास्ते में पावधोई नदी पड़ती है, जो बारिश होने के कारण विकराल रूप धारण किए हुए हैं। पुरैनी से निकलते ही समय लगभग 21ः30 बजे पावधोई नदी के पास काफी अधिक जलभराव के कारण सड़क दिखाई न देने पर गाड़ी मैजिक सहित नदी में गिर गया। गिरने की वजह से पांचों में लोग नदी में बह गए। वहीं अनवर अनवर खुद ही तैर कर बाहर आ गया। चार लोग नदी में डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रोलिक की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस ने गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान करीब 10 घंटे चलाया। 10 घंटे बाद अनवर की पत्नी रूबी व बहन शानवी और दोनों बच्चियों के शव बरामद हो गए हैं।