महाकुंभ के लिए निकला परिवार हादसे का शिकार, दो की गई जान
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रही एक कार पुलिया से गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
भायनक हादसे में दो लोगों की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर फरसगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरगांव गांव के पास सुबह करीब 6.45 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से एक परिवार के सदस्य दो कारों में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि एक कार के चालक ने एक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क से फिसलकर एक छोटी पुलिया से गिर गई और एक पेड़ से जा टकराई।
राहगीर ने पुलिस और एंबुलेंस को दी सूचना
उन्होंने कहा, "दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।" अधिकारी ने कहा कि एक राहगीर ने एंबुलेंस बुलाई और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद घायलों को फरासगोन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।