नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि रणजी ट्रॉफी शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट है ओर इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिये।  शास्त्री के अनुसार रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ के समान है। इसलिए इसपर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिये। शास्त्री ने ट्वीट किया, रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी है। जिस पल से आप इसे नजरअंदाज करना शुरू करेंगे, हमारा क्रिकेट भी रीढ़ विहीन होने लगेगा। भारतीय क्रिकेट आज जहां भी है वह रणजी से निकले क्रिकेटरों के कारण ही है। गौरतलब है कि पिछले दिन बीसीसीआई ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अन्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही रणजी ट्रॉफी को भी स्थगित कर दिया था। रणजी ट्रॉफी इस साल जनवरी में शुरू होने वाली थी जो अब तक शुरु नहीं हो पायी है। वहीं पिछले सत्र में भी इसका आयोजन नहीं हो पाया था जबकि आईपीएल का आयोजन हुआ था। शास्त्री से पहले भी कई दिग्गजों ने कहा था कि रणजी ट्रापफी भारतीय क्रिकेट का आधार है और उसके प्रति गंभीर होना पड़ेगा। साथ ही कहा था कि भारतीय टीम में चयन रणजी के आधार पर ही होता है। आईपीएल प्रदर्शन पर नहीं।