रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक...
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। वे इस मसले पर आज संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में विदेश मंत्री के साथ-साथ तीनों सेना प्रमुख और सीडीएस भी शामिल होंगे। वहीं आज इस मुद्दे पर संसद में हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस ने जहां प्रधानमंत्री मोदी से जवाब की मांग की है वहीं कई पार्टियों के नेताओं ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।