लखनऊ । लोकसभा चुनावा के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में हर मंत्री उपस्थित रहा। लेकिन दोनों उपमुख्यमंत्री-केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक नदारद रहे। दोनों डेप्युटी का मीटिंग में मौजूद ना रहना चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि इसके पीछे भी अहम वजह सामने आई है। बैठक में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ बैठक में उम्मीद के हिसाब से लोकसभा चुनाव में नतीजे नहीं आने को लेकर समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों से जनता के बीच जाने की बात कही। उधर, नई दिल्ली में ही रुके होने की वजह से बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य इस बैठक में नहीं पहुंच सके। इससे पहले अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने जनता की समस्याओं के त्वरित निर्धारण का निर्देश दिया। इस बैठक में काम में तेजी लाने और विभागवार कार्य योजना बनाकर देने की बात सामने रखी गई। चुनाव के दौरान जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा की।