बैतूल। बैतूल जिले के चार रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘  में शामिल किया गया है।योजना के तहत बैतूल,आमला,मुल्ताई और घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन अब वर्ल्ड क्लास सुविधाओ से सुसज्जित होंगे। 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री इसकी आधारशिला रखेंगे।

 

     इन स्टेशनों के  वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने से रेल यात्रियों और नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।। 

  नागपुर मंडल (मध्य रेल) के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में शामिल किया गया है । जिनमें बैतूल,मुल्ताई,आमला, घोड़ाडोंगरी स्टेशन भी शामिल है । मध्य रेल ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है । रेल प्रबंधन ने रेल यात्रियों से होने वाले सुधार कार्यो संबंधी उनके सुझाव भी ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किए हैं।

 

पांच सौ स्टेशन योजना में शामिल

 

   आगामी 6 अगस्त को  सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे के लगभग 500 स्टेशनों को ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के तहत वर्ल्डक्लास स्टेशन बनाए जाने की एक महत्वकांक्षी योजना की आधारशिला रखने वाले हैं। रेलवे स्टेशनों पर 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से कार्यक्रमों का भव्य आयोजन प्रारंभ होगा। ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री जी का संबोधन प्रारंभ होगा । प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के विभिन्न पहलुओं की जानकारीयों  को नागरिकों एवं यात्रियों के साथ विस्तार से साझा करते  हुए योजना का लोकार्पण करेंगे।

 

योजना से ये बढ़ेंगी सुविधाएं

 

सर्कुलेशन एरिया रोड,ड्रेनेज वर्क,पार्किंग एरिया,पाथवे, लैंड स्केपिंग और हार्टिकल्चर, गार्डन डेकोर, स्कल्पचर, यार्ड में बाउंड्री वॉल, एंट्रेंस पोर्च और गेट, एलिवेशन,टायलेट और वेटिंग हाल सुविधा में बढ़ोतरी, नया बुकिंग ऑफिस,12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अच्छी गुणवत्ता का फर्नीचर, प्लेटफार्म पर छत, यात्रियों को टेलीकॉम सुविधाएं