बैतूल:- क्षत्रिय पवार समाज संगठन, बैतूल के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज की जयंती के अवसर पर रविवार, 2 फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। संगठन अध्यक्ष अनिल पवार (पिंजारे) ने बताया कि यह शोभायात्रा गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई, जिसमें समाज के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।  

शोभायात्रा का शुभारंभ राजा भोज प्रतिमा स्थल अभिनंदन सरोवर, मुल्ला पेट्रोल पंप, कोठी बाजार, बैतूल से हुआ। यह यात्रा बस स्टैंड, लल्ली चौक, गणेश चौक, परशुराम चौक होते हुए पवार भवन, कालापाठा, बैतूल में संपन्न हुई। अनिल पवार (पिंजारे) ने बताया कि राजा भोज पवार समाज के साथ पूरे देश और प्रदेश के गौरव हैं। उनका इतिहास, शौर्य, शिक्षा, संगीत और पुरातत्व शैली नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके नाम पर बसाया गया भोजपाल, जो वर्तमान में भोपाल है, धार की भोजशाला, भोजपुर का विशाल शिवलिंग और भोपाल का भोजताल उनकी महान स्थापत्य कला के प्रमाण हैं।