बिना पार्किंग वाले नर्सिंग होम्स पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर। शहर में 300 से अधिक नर्सिंग होम और 400 से ज्यादा पैथोलाजी, डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन हो रहा है। अधिकांश पैथोलाजी और नर्सिंग होम मेन रोड पर स्थित हैं। इसमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले लोग वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो रही है, बल्कि बार-बार जाम भी लग रहा। इस समस्या को दूर करने के लिए महापौर रामशरण यादव ने निगम के अफसरों को शहर के सभी नर्सिंग होम का सर्वे करने को कहा है। जहां पार्किंग की सुविधा नहीं है, उनकी सूची तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।शहर के ज्यादातर नर्सिंग होम्स और डायग्नोस्टिक सेंटर में पार्किंग नहीं है। इससे नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की समस्या बढ़ गई है। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगरीय प्रशासन की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि इस तरह की व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था होनी जरूरी है। अब इन्हें चिन्हांकित किया जाएगा।