चार बच्चों के पिता ने युवती से जबरन किया निकाह, बुलंदशहर ले जाकर बनाया बंधक
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को चार बच्चों का पिता जबरन अपने साथ घर ले गया और बुलंदशहर के डिबाई ले जाकर जबरन निकाह कर लिया। निकाह के बाद बाद युवती को उसके पहले से शादीशुदा व चार बच्चों के पिता होने का पता चला तो उसने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने उसे बंधक बना लिया। किसी तरह से पीड़िता ने मामले की सूचना अपने पिता को दी।
पुलिस के साथ डिबाई पहुंचे पिता ने बेटी को बंधन मुक्त कराया। पीड़िता ने दो आरोपितों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती का कहना है कि सात जून को वह घर से बाजार जा रही थी। इस दौरान रास्ते में शाहरुख नाम का युवक मिला और उन्हें अपने घर ले गया।
एक युवक और मौलवी पहले से था मौजूद
यहां आबिद नाम का एक युवक व मौलवी पहले से मौजूद थे। वहां कागज पर हस्ताक्षर कराने के बाद उनसे कहा गया कि उनका निकाह आबिद से हो गया है। उन्हें पता चला कि आबिद पहले से शादीशुदा व चार बच्चों का पिता है तो उन्होंने विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद आरोपित जबरन उन्हें बुलंदशहर के डिबाई ले गए। वहां युवती को बंधक बनाकर रखा गया।
युवती ने वहां से 12 जून को अपने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। युवती का कहना है कि इसके बाद पिता पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और उन्हें मुक्त कराया। आरोप है कि आरोपित अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में पीड़िता ने 22 जून को आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पीड़िता के पड़ोस में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है आरोपी
आरोपित पिता के साथ तलाशता रहा बेटी को पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपित आबिद पड़ोस में ही कॉस्मेटिक की दुकान करता है। उससे युवती की मुलाकात हुई थी। युवती से जबरन निकाह करने के बाद वह वापस आ गया। सात जून को ही पीड़िता के पिता ने शालीमार गार्डन थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसके बाद से आरोपित भी पिता के साथ उसकी तलाश में जुटा था। वह लगातार घर व दुकान पर रह रहा था।
पुलिस ने 12 जून को युवती को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार युवती ने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से गई थी। अब युवती ने मामले में शाहरुख व आबिद और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, इसके बाद उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की तो मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई।