भारत-पाक तनाव का असर MP में, पुलिस बल को ड्यूटी पर लौटने के आदेश
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. साथ ही, जो पुलिसकर्मी पहले से छुट्टी पर हैं, उन्हें भी तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है. पुलिस मुख्यालय ने हर गांव में गश्त बढ़ाने और स्थानीय लोगों को सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के बारे में सचेत करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है.
एमपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक
दरअसल भारत-पाक तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में पुलिस बल अलर्ट मोड पर है और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है. पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी की जा रही है. इस बीच, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देशभर की मस्जिदों से अपील की है कि 9 मई को जुमे की नमाज के बाद भारत की सलामती, जीत और पाकिस्तान की हार के लिए सामूहिक दुआ की जाए.
इंदौर-ग्वालियर में भी अलर्ट
उधर, इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने शहर में सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. वहीं ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर पूरे शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सभी नागरिकों को एक साथ अलर्ट किया जा सके. इस बीच, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना परिवहन के लिए अपने साढ़े सात लाख ट्रक देने की पेशकश की है.