कैश, राशन और चार्जर: संकट की घड़ी में क्या होनी चाहिए आपकी तैयारी?

6 मई की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (POK) और पाकिस्तान के अंदर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की. इस अभियान को “ऑपरेशन सिंदूर” का नाम दिया गया है. सेना ने स्पष्ट किया है कि इस हमले का उद्देश्य केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. वहीं, आज भारत के 300 स्पॉट्स पर मॉक ड्रिल होनी है. इस मॉक ड्रिल को लेकर आम जनता में कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मॉक ड्रिल के चलते स्कूल, बैंक और ऑफिस बंद रहेंगे? तो आइए जानते हैं आज क्या क्या खुला है और क्या क्या बंद है?
क्या है मॉक ड्रिल का उद्देश्य?
मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा और बचाव योजनाओं की तैयारी का आकलन करना है. यह सुनिश्चित करता है कि यदि कोई अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित एजेंसियां और नागरिक उससे प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम हों.
एयरलाइन कंपनियों की अडवाइजरी
हाल की सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए, कई एयरलाइनों ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिनमें इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया प्रमुख हैं. इन एडवाइजरी में यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाने और हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है.
कई एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइनों ने चेतावनी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला सहित शहरों के लिए और वहां से आने-जाने वाली उड़ानों में संभावित अड़चनें आ सकती हैं.
प्रभावित शहर और उड़ानें
एयर इंडिया: जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए और वहां से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई को दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं.
स्पाइसजेट: धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के लिए उड़ानों पर संभावित प्रभाव, यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति चेक करने की सलाह दी गई है.
इंडिगो: श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए उड़ानों पर असर. बीकानेर में भी उड़ानों पर प्रतिबंध.
ट्रेन यात्रा पर कोई असर नहीं
रेलवे को लेकर कोई आधिकारिक एडवाइजरी जारी नहीं हुई है, इसलिए ट्रेन यात्रा सामान्य रूप से जारी रहेगी. यात्रियों को केवल अपने मैसेज और ईमेल पर नजर रखनी चाहिए, ताकि अगर कोई बदलाव हो तो वे तुरंत अपडेट हो सकें.
क्या खाने-पीने का सामान जमा करना चाहिए?
मॉक ड्रिल की खबरों और अफवाहों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या जरूरी सामान जमा कर लेना चाहिए. लेकिन स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और किसी तरह की घबराहट की जरूरत नहीं है. आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें और अफवाहों से बचें.
कैश निकालने की जरूरत है?
कुछ लोग एटीएम से सारा कैश निकालने की सोच रहे हैं, लेकिन भारत में बैंकिंग व्यवस्था सामान्य रूप से काम कर रही है. कोई भी आधिकारिक एडवाइजरी कैश निकालने को लेकर जारी नहीं हुई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.
बैंक और शेयर बाजार की स्थिति
बैंक, शेयर बाजार और अन्य वित्तीय संस्थान सामान्य रूप से कार्यरत हैं. इनके बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.
स्कूल और बच्चों की सुरक्षा
चूंकि स्थिति सामान्य है, इसलिए बच्चों को स्कूल भेजने में कोई खतरा नहीं है. अगर स्कूल प्रशासन से कोई अपडेट आता है, तो उस पर ध्यान दें और उसका पालन करें.