छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. उत्तर-दक्षिण दिशा में फैली द्रोणिका और विभिन्न चक्रवाती परिसंचरणों के प्रभाव से आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक ओर जहां गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, वहीं दूसरी ओर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत भी मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

प्रदेश के मौसम में बदलाव का मुख्य कारण एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका है, जो दक्षिणी उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. इस द्रोणिका के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर बने चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय हैं, जिससे वातावरण में नमी बनी हुई है और अस्थिरता बढ़ रही है.

बारिश और गरज-चमक की संभावना
5 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही, कहीं-कहीं तेज हवा चलने और वज्रपात होने के आसार भी हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है, जिनकी तीव्रता 5 मई को और अधिक बढ़ सकती है.

तापमान में बढ़ोतरी के संकेत
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जा सकता है.

बीते 24 घंटे का मौसम लेखा-जोखा
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2°C रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2°C पेंड्रा रोड में रहा.

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी में) इस प्रकार रहे
4 सेमी पेंड्रा, कोरबा, बीजापुर 3 सेमी: जगदलपुर, तोकापाल, गंगालूर, बस्तर, रायपुर आदि. 2 सेमी सकोला, मरवाही, अंबिकापुर, कवर्धा में और 1 सेमी बिलासपुर, कोंडागांव, मस्तूरी, लखनपुर, बोदला में वर्षा दर्ज किया गया है.

तेज हवाएं और ओलावृष्टि संभव
5 मई को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, ओलावृष्टि तथा 50–60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

2 दिनों बाद की स्थिति
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, दो दिन बाद भी गरज-चमक के साथ 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने रहेंगे.

रायपुर शहर का पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 5 मई को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रहने की संभावना है.