श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 11 साल बाद IPL में कमाल
PBKS: IPL 2025 में पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन वो लगातार नई बुलंदियों को छू रही है. 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में भी यही देखने को मिला. PBKS ने अपने दूसरे होमग्राउंड धर्मशाला में LSG को बुरी तरह हराया. उसने 37 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता. अब 11 मुकाबलों में उसके 15 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही 11 साल बाद उसने एक बड़ा कारनामा भी कर दिया है. आइये जानते हैं इसके बारे में.
11 साल बाद पंजाब ने दोहराया कारनामा
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने धर्मशाला में पहले बैटिंग करते हुए 236 रन बनाए. इसके बाद उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 199 रन पर ही रोक दिया. इस तरह टीम ने मौजूदा सीजन में 7वीं जीत दर्ज की. अब 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में वो दूसरे स्थान पर चली गई है. दरअसल, 11 साल बाद ऐसा हुआ है, जब पंजाब की टीम ने लीग स्टेज में 14 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इससे पहले उसने 2014 में 10 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किए थे. वहीं पूरे सीजन में टीम ने 22 अंक कमाए थे. IPL 2025 में पंजाब किंग्स के पास अभी भी 3 मुकाबले बचे हुए हैं. अगर वो इन तीनों में जीतने में कामयाब होती है तो उसके पास 21 अंक हो जाएंगे. हालांकि, वो 2014 के सीजन के बराबर अंक हासिल नहीं कर सकेगी लेकिन लीग स्टेज में ये उसका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये सब संभव हुआ है.
ऐसा करने वाले अय्यर बने दूसरे कप्तान
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में एक और कमाल हुआ है. दरअसल, 12 साल के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स की टीम को सफलता मिली है. 2013 के बाद उसने पहली बार इस मैदान पर जीत हासिल की है. अब एडम गिलक्रिस्ट के बाद इस मैदान पर पंजाब किंग्स के लिए मैच जीतने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे कप्तान बन गए हैं. गिलक्रिस्ट ने यहां 5 मुकाबले जीते हैं. पिछली बार पंजाब किंग्स ने 2013 में इस मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराया था. हालांकि इसके बाद कई साल तक यहां मुकाबले नहीं खेले गए. मगर पिछले 2 सीजन में धर्मशाला में पंजाब ने 4 मैच खेले और चारों में उसे शिकस्त ही मिली थी.