अप्रैल से जून 2025 तक राज्य के कर्मचारियों की जमा निधि पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत होगी

भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी और नई तबादला नीति के बाद अब मोहन सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के लिए ब्याज दर तय कर दी है. इसके तहत कर्मचारियों को उनकी जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. वित्त विभाग ने 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक के लिए ब्याज दर तय की है. यह कर्मचारियों की विभिन्न जमा निधियों पर लागू होगी. राहत की बात यह है कि पिछले साल भी यही दर थी, यानी इस बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इन निधियों पर मिलेगा ब्याज
दरअसल सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, विभागीय भविष्य निधि, मध्य प्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना में जमा राशि पर ब्याज मिलता है. इसकी दर हर तीन महीने में निर्धारित होती है. इस बार जनवरी से मार्च 2025 तक के लिए दर 7.1 फीसदी रखी गई है। अब इन फंड्स पर अप्रैल से जून 2025 तक ब्याज दर 7.1 फीसदी रहेगी। पिछली तिमाही में भी इसी दर से ब्याज दिया गया था।