23 साल की एक्ट्रेस का खुलासा, डांस रिहर्सल के दौरान गलत तरीके से छुआ, बुरी तरह से डांटा....
कास्टिंग काउच और महिलाओं पर सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन के आरोपों को लेकर आए दिन फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल उठाए जाते रहते हैं। इसकी वजह फिल्मी कलाकारों को लेकर सामने आ रहे मामले हैं। दिग्गज अदाकारा से लेकर नई जनरेशन की अभिनेत्रियां भी शामिल हैं। इसी कड़ी में टीवी से अपना करियर शुरू करने वाली एक एक्ट्रेस का बयान भी सामने आया है जिससे जानकर आपको भी झटका लग सकता है। हालांकि अब वो 23 साल की हैं और बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी कर चुकी हैं।
गलत तरीके से छूने से लेकर खराब बर्ताव
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है अवनीत कौर। अवनीत कौर ने टीवी से अपना करियर शुरू करने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के चौंकाने वाला खुलासा किया है। अवनित ने बताया कि बचपन में उनको किसी ने गलत तरीके से छूआ था साथ ही एक डायरेक्टर ने भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया था।
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वो महज 8 साल की थीं तो वो सेट पर डांस रिहर्सल कर रही थीं उसी दौरान किसी ने उन्हें इधर-उधर छुआ था। वहीं 12 साल की उम्र में एक डायरेक्टर ने उन्हें सेट पर काफी रूड तरीके से डांटा था और गाली भी दी थी। इस बात से वो काफी डर गईं थीं और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी गिर गया था।
अवनीत कौर ने इंटरव्यू में उस समय को याद किया जब वो महज 8 साल की थीं। इस दौरान और किसी लड़के ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। अवनीत कहती हैं, "एक डांस रिहर्सल के दौरान उन्हें किसी ने इधर-उधर छूआ था। उन्होंने इसके बारे में अपनी मां को बताया था। इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उन्हें गुड और बैड टच के बारे में बताया और समझाया था।" अवनीत से उनकी मां ने कहा था कि तुम्हें समझना होगा कि गुड और बैड टच क्या होता है।
इसके अलावा अवनीत आगे बताती हैं कि जब वो 12 साल की थीं और सेट पर डायरेक्टर के साथ काम कर रहीं थी तो उन्होंने एक्ट्रेस को बुरी तरह डांटा था और गालियां दी थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जब मैं स्ट्रगल डेज में थी तब एक घटना ने मुझे डरा दिया था। मेरी शुरुआत ही थी और एक डायरेक्टर ने मुझे बहुत ही भारी मोनोलॉग दिया। मैं इसे बोलने में दो से तीन बार लड़खड़ा गई थी और डायरेक्टर ने मुझे माइक से चिल्लाते हुए सख्ती से बोलना शुरू कर दिया। उसने मुझे कहा कि मैं कुछ भी करने में सक्षम नहीं हूं और इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाऊंगी। उसने मुझे गालियां भी दी। इससे मेरा कॉन्फिडेंस टूट चुका था। मैंने अपने पैरेंट्स को जाकर सब कुछ बताया था।" अवनीत को आप जल्द ही ‘लव इन वियतनाम’ और हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ देख पाएंगे।