गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप बरामद किया है। डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है

एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त ऑपरेशन में गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं। उन्होंने नक्सली डंप को बरामद करने में सफलता हासिल की।

राखेचा ने कहा कि इसमें से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन 8 लाख रुपए के स्रोत की भी जांच की जाएगी कि नक्सलियों ने किससे ये पैसे जुटाए हैं। इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जो भी माओवादी सरेंडर करना चाहते हैं, उन्हें सरकारी नीतियों का लाभ दिया जाए।