भोपाल: गुरुवार को मौसम ने करवट ली। दिनभर तेज धूप के बाद अलग-अलग हवाओं और नमी के मेल से कई शहरों में बारिश और बौछारें पड़ीं। देर शाम भोपाल में बूंदाबांदी हुई। रीवा में 2 मिमी, दमोह में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। उमरिया में बारिश हुई। रीवा और कटनी में कुछ स्थानों पर ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 7 शहरों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 से ज्यादा शहरों और कस्बों में गरज-चमक के साथ बौछारें, तेज हवाओं के साथ बौछारें और बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

इन जगहों पर अलर्ट जारी 

पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे इलाकों में चक्रवाती सिस्टम के चलते गुरुवार को इंदौर और संभाग के अन्य जिलों में बादल छाए रहे। दिन और रात के तापमान में कमी आई है। वहीं, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मंडला, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीधी, रीवा, शिवपुरी में तेज हवाएं चलेंगी और बौछारें पड़ेंगी।

मार्च में मौसम का हाल 

भारत मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार पिछले 24 घंटे में मप्र के कई पूर्वी जिलों में आंधी और तेज हवाओं की स्थिति बनी है। आगे भी कुछ स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आंधी की भी संभावना है। इंदौर और आसपास के जिलों समेत पश्चिमी क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट होगी। यह स्थिति 6 सिस्टम बनने से बन रही है। 21 और 22 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ जिलों में बारिश होगी।