बजट में।मिली 16 सड़के, हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों से बनेगी 5 सड़क

मध्य प्रदेश सरकार ने बैतूल जिले के विकास के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य बजट में बैतूल जिले की पांच विधानसभाओं के लिए 16 नई सड़कों की स्वीकृति दी गई है।
बैतूल विधानसभा क्षेत्र में विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयास से 13 करोड़ की लागत से 5 सड़के बनेगी
आमला विधानसभा क्षेत्र में खापा खतेदा से कजली तक 2 किलोमीटर का मार्ग बनेगा। खेड़ी शलगांव और सुरगांव से बैतूल बाजार तक 4 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा नए गांव रौंदा मार्ग 2.5 किलोमीटर, मांडई बुजुर्ग बोरगांव मार्ग 2 किलोमीटर और कोलगांव शेरगांव मार्ग 2 किलोमीटर का बनेगा।
भैंसदेही क्षेत्र में मारामझिरी रेलवे फीडर मार्ग 2 किलोमीटर का निर्माण होगा। सभी रेस्ट हाउस के पहुंच मार्ग भी बनेंगे। मीरापुर से चंदौरा की ओर 3 किलोमीटर और ताईखेड़ा से मीरापुर की ओर 2.5 किलोमीटर की सड़क बनेगी।
मुल्ताई क्षेत्र में कुकरु से जामु खेड़ा तक 2.5 किलोमीटर का मार्ग बनेगा। सोनादेह से कछार और खदारा काली माई जोड़ से रामपुर जोड़ तक नई सड़क बनेगी। मोही गांव के अंडरपास से केंद्रीय विद्यालय तक मार्ग का निर्माण होगा।
इसके अतिरिक्त मीरापुर से बलेगांव के बीच पुलिया का निर्माण किया जाएगा। मंडई जोड़ से बड़गांव और खेड़लीबजार बोर्देही मुख्य मार्ग तक 3 किलोमीटर की सड़क बनेगी। हथनोरा में बाईपास का निर्माण भी स्वीकृत किया गया है।
यह सूची देखिए
इसमें बैतूल,आमला,भैंसदेही,घोड़ाडोंगरी,मुल्ताई विधानसभाओं में करीब 16 सड़के शामिल है इनमें अमला विधानसभा क्षेत्र में खापा ख़तेदा से कजली मार्ग 2 किलोमीटर, खेड़ी शलगांव, और सुरगांव गांव बैतूलबज़ार मार्ग 4 km,नए गांव रौंदा मार्ग ढाई किलोमीटर, मांडई बुजुर्ग बोरगांव मार्ग 2 km , कोलगांव शेरगांव मार्ग 2km, मारामझिरी रेलवे फीडर मार्ग 2 किलोमीटर, भैंसदेही उप संभाग के तहत सभी रेस्ट हाउस के पहुंच मार्ग , इसी विधानसभा में मीरापुर से चंदौरा की ओर 3 km , ताईखेड़ा से मीरापुर की ओर 2.5km , कुकरु से जामु खेड़ा ढाई किलोमीटर, सोना देह से कछार तक , खदारा काली माई जोड से रामपुर जोड़ तक , मुल्ताई के पास मोही गांव के अंडर पास से केंद्रीय विद्यालय तक , मीरापुर से बलेगांव के बीच पुलिया निर्माण, मंडई जोड़ से बड़गांव, खेड़लीबजार बोर्देही मुख्य मार्ग तक 3 km , हथनोरा मैं बाईपास निर्माण की स्वीकृति दी है,