बैतूल। वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया।।यहां एक असिस्टेंट मैनेजर , माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कोयला खदान की छत से गिरे भारी कोयला पत्थर में दबने से मौत हो गई। तीनों के शव रेस्क्यू कर wcl  हॉस्पिटल लाने के बाद pm के लिए घोड़ाडोंगरी सीएचसी भेज दिए गए है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंच गए थे। 

 

घटना खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी पर कंटीन्यूअस माइनर सेक्शन में हुआ है। यहां करीब 8 मीटर का रूफ गिरा है।

 

इस मामले की जांच के लिए नागपुर से 

डीटी पीएनपी और डीटी ऑपरेशन की टीम पहुंच गई है। सुबह तक कोल इंडिया की जांच टीम भी यहां पहुंच जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे की जांच के।लिए कोल इंडिया की एडी टीम भी यहां पहुंचेगी। यह टीम एक सप्ताह में।जांच रिपोर्ट सौंपेगी। बताया जा रहा है कि कोयला खदान हादसों में दो से ज्यादा मौतों को डिजास्टर एक्सीडेंट की श्रेणी में रखा जाता है। अगर इसे कोल इंडिया ने ज्यादा गंभीरता से लिया तो इसकी कोर्ट ऑफ इंक्वारी भी हो सकती है।जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में जांच कमेटी घटना की जांच करती है। इसके लिए सेफ्टी मेंबर्स की अनुशंसा पर यह होता है। इसकी अपील हादसे के तीस दिन के भीतर की जा सकती है।