139 कलाकारों ने 24 घंटे लगातार डांस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भोपाल, मध्य प्रदेश ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य में चल रहे 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 कलाकारों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कलाकारों ने 24 घंटे से ज्यादा समय तक डांसकर सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि डांस की शुरुआत बुधवार दोपहर 2.34 मिनट पर हुई, जो गुरुवार दोपहर 2.43 मिनट पर खत्म हुई।
24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक बिना रुके जारी रहा
क्लासिकल डांस 24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक बिना रुके जारी रहा। प्रस्तुति को विश्व रिकॉर्ड घोषित करने के बाद गिनीज बुक की टीम ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया। अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम और ओडिसी की प्रस्तुतियां दी गईं।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उपस्थिति दर्ज
सीएम मोहन यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कलाकारों को बधाई दी और कहा कि यह भारतीय संस्कृति की दिव्य अभिव्यक्ति है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि शिल्प और नृत्य कला के अद्भुत संगम की भूमि खजुराहो में बना विश्व रिकॉर्ड...मंदिरों की छांव में जीवंत हुए कला संस्कृति के सबसे बड़े समारोह खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 नर्तकों के दल की 18 समूहों में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी एवं ओडिसी शास्त्रीय नृत्यों की लगातार 24 घंटे से ज्यादा तक चली अनूठी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया गया
उन्होंने कहा कि इसकी गूंज न केवल खजुराहो, बल्कि भारतीय संस्कृति की भी दिव्य अभिव्यक्ति है, जिसके लिए सभी नृत्य कलाकारों को बधाई देता हूं। आज खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अलंकरण समारोह में कला क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। सीएम यादव ने यह भी कहा कि बुंदेलखंड अद्भुत है, जहां पत्थर चमके तो हीरा कहलाता है, मनुष्य चमके तो बुंदेला कहलाए और कला चमके तो खजुराहो कहलाए।