VIDEO:सबसे अलग शख्सियत: उल्टा बैठक ढोलक और नाक से बांसुरी की धुन छेड़ते है राजेश

">राजेश सरेआम की अदभुत प्रतिभा, वीडियो देखने इन्हीं शब्दों पर क्लिक करे
कई सख्सियत औरो से अलहदा होती है। बैतूल के राजेश उन्ही में से एक है।जो लिखते उल्टा है ..बाइक उलटी चलाते है और ढोलक मंजीरे भी उलटे ही बजाते है । ख़ास बात यह है की ये महाशय अपनी नाक से बासुरी की तान छेड़ते है । इनके इस अंदाज का हर कोई दीवाना है ।
पेशे से शिक्षक राजेश सरेआम धुन के पक्के है लेकिन उनकी एक और धुन इतनी पक्की है की लोग उस धुन पर झुमने लगते है । जी हां ..राजेश अपनी नाक से ऐसी तान छेड़ते है की रास्ता चलता आदमी रुक जाए । बरसो से अपनी नाक के जरिये बासुरी की तान छेड़ रहे राजेश घंटो अपने इस सगल को पूरा करने में गुजार देते है ...नाक से उनकी बासुरी की धुन का लुत्फ़ आप भी उठा सकते है ...........- ये महाशय ..सिर्फ इसी धुन के पक्के नहीं .ये ढोलक बजाते है बिलकुल उलटी जी हां ..ढोलक इनकी पीठ पर रखी होती है और ये उस पर थप लगाकर ऐसे बजाते है जैसे कोई बाजे को सीधा भी नहीं बजा पाए ...
राजेश को उल्टा लिखने का भी शौक है तो वे बाइक भी उलटी चला लेते है .. उनका कहना है की वे हर काम को आसान मानते है । कुछ हट कर करना उनकी आदत है ।