बैतूल। बैतूल रेलवे स्टेशन पर पटना एक्सप्रेस से गिरे युवक की 15 दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 23 दिसंबर को मौत के बाद से अब तक जीआरपी पुलिस उसके परिवार वालों की तलाश कर रही है। मृतक को दफना दिया गया है।

 

बैतूल में जीआरपी चौकी प्रभारी रविश कुमार ने बताया कि पिछले 16 दिसंबर की रात नागपुर से इटारसी की ओर जाने वाली पटना एक्सप्रेस से एक युवक बैतूल रेलवे स्टेशन पर गिर गया था।  ट्रेन के प्लेटफार्म से गुजरने के बाद यह युवक प्लेटफार्म के इटारसी एण्ड पर पड़ा मिला था। जिसके सिर में गहरी चोट पाई गई थी ।उसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह पिछले 23 दिसंबर तक भर्ती रहा । इस दौरान युवक का बेहोशी की हालत में ही इलाज चलता रहा। इसी हालत में उसकी मौत हो गई।  युवक की ना तो अब तक शिनाख्त हो सकी है और ना ही उसके पास पहचान के कोई दस्तावेज या टिकट मिलने से यह पता चल सका है कि वह कहां से कहां के लिए यात्रा कर रहा था। जीआरपी ने युवक का पीएम करवाकर शव दफना दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 28 साल है। वह 

काले रंग का लोअर,लाल सफेद काले रंग की जैकेट जिस पर पीछे लाल रंग से होंडा लिखा हुआ है। पहना हुआ था।