Murder: चिचोली में आज फिर हत्या, आदिवासी की गला कटी लाश मिली

चिचोली। आनंद राठौर। चिचोली थाना इलाके में आज फिर एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां आलमपुर में आज सुबह एक ग्रामीण की गला कटी हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय आदिवासी किसान के रूप में हुई है। जो पिछले शुक्रवार शाम से लापता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। एएसपी भी घटनास्थल पर पहुंची है।
आलमपुर के पूर्व जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे ने खबरम डॉट कॉम को बताया कि गांव के पास लालमन के खेत के पास आज एक लाश की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो खेत में गला कटी हुई लाश पड़ी थी। मृतक की शिनाख्त बाला वरकड़े (50)के रूप में हुई है। जनपद सदस्य ने बताया कि मृतक पिछले शुक्रवार शाम जानवर चराने के बाद घर लौटा था। शाम में।वह दुकान जाने का कहकर निकला था। लेकिन दोबारा नहीं लौटा।परिवार वाले उसकी शुक्रवार रात से तलाश कर रहे थे। शनिवार भी उसे खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला।आज उसकी लाश उसके खेत के पास उसी के रिश्तेदार लालमन के खेत के पास पाई गई है। शव की किसी धारदार हथियार से गर्दन कटी हुई है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है। मौके पर एफ एस एल टीम को भी बुलाया गया है। एएसपी कमला जोशी भी घटना स्थल पर मुआयने के लिए पहुंची है। मृतक के तीन बच्चे है।वह खेती का काम करता था। वह आलमपुर के पटेल ढाना का रहने वाला था।
बता दे कि चिचोली थाना क्षेत्र में कल शनिवार से हत्या की यह दूसरी वारदात है। शनिवार सुबह भी यहां आमला निवासी एक युवक की हाइवे पर सिर कुचली लाश मिली थी। उसका मामला अब तक सुलझा नहीं है।