बाइक पर बैठे बैठे गई युवक की जान, पुलिस अस्पताल ले गई तो मृत घोषित किया,मलेरिया सुपीरियर वर्क था मृतक

बैतूल। बीती रात शहर के मोती वार्ड में एक युवक की बाइक पर बैठे बैठे मौत हो गई। मृतक मलेरिया विभाग में सुपीरियर फील्ड वर्कर था। वह बेसुध जैसी हालत में बाइक पर बैठा मिला था। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आज सुबह उनका पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
कोतवाली में उप निरीक्षक फतह बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात डायल हंड्रेड को पॉइंट मिला था।वही टी आई रविकांत डहरिया को भी काल मिली थी की कोठीबाजार के मोती वार्ड के ग्राउंड में एक व्यक्ति बाइक पर बेसुध हालत में है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बाइक सवार पल्सर बाइक पर गिरा हुआ था।बाइक साइड स्टैंड पर लगी हुई थी।उस समय रात का करीब 9 बज रहा था। मौके पर पुलिस दल के पहुंचने पर व्यक्ति के जेब में रखा मोबाइल बज रहा था। जिसे रिसीव करने पर महिला ने काल उठाया।जिसके बाद पता चला कि व्यक्ति मलेरिया विभाग में।पदस्थ 42 वर्षीय उदय सिंह पिता संतोष सिंह है। काल रिसीवर महिला उदय की पत्नी थी।जिन्होंने शिनाख्त की और परिजनों को लेकर मौके पर पहुंचे।पुलिस ने उदय को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज उदय का जिला अस्पताल में पीएम करवाया गया। पीएम कार्रवाई करने वाले ए एस आई पंचम सिंह ने बताया कि शॉर्ट पीएम में मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
मृतक मलेरिया विभाग में सुपुरियर फील्ड वर्कर था। उसका एक बेटा है। मृतक के पिता स्वास्थ्य विभाग से रिटायर कर्मचारी है।