बैतूल में तीन दिवसीय योग, आरोग्य शिविर शुरू, 15 गांवों में लाइव टेलीकास्ट, पंचकर्म, नाडी परीक्षण के जरिए हो रहा इलाज

बैतूल। बैतूल में आज से तीन दिन का योग और आरोग्य शिविर शुरू किया गया है। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुरू किए गए इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव पहुंचे है ।जो लोगों को योग के तरीकों और उससे होने वाले फायदे सिखा रहे है। इसके साथ ही यहां योगाचार्य डॉ गजेंद्र डहरवाल के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा पद्धति से लोगों का उपचार कर रही है। इस शिविर का 15 कस्बों और गांवों में लाइव टेली कास्ट भी किया जा रहा है।
पतंजलि विश्विद्यालय और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट इस इंटीग्रेटेड शिविर का आयोजन कर रहा है। आज इस शिविर के शुभारंभ के मौके पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल,नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, गायत्री परिवार के डॉ कैलाश वर्मा, शिविर के संयोजक सुनील द्विवेदी,ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सुनील कुबड़े खासतौर पर मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने शिविर में योग शिक्षा देने पहुंचे डॉ परमार्थ देव का स्वागत किया। उन्होंने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट के प्रयास से फिर एक बार जिला योगमय हो रहा है। शुभारंभ के बाद यहां स्वामी परमार्थ ने शिविर में।मौजूद एक हजार से ज्यादा महिला पुरुषों को योग करवाया। सुबह 6 बजे से यह योगाभ्यास 2 घंटे निरंतर चला। जिसमें योग की विधियां और उसके सभी आसन सिखाए गए। इस दौरान अग्निहोत्र यज्ञ भी किया गया।
आरोग्य शिविर में शुरू हुआ इलाज
- योगाभ्यास के बाद यहां आरोग्य शिविर शुरू किया गया। जिसमें प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ गजेंद्र डहरवाल के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्सकों के दल ने आयुर्वेद की सामान्य चिकित्सा, पंचकर्म, और नाड़ी परीक्षण के जरिए चिकित्सा शुरू की। इसमें ओम आयुर्वेद कालेज के डॉक्टर्स और ट्रेनी भी शामिल हुए।
- आरोग्य शिविर में आने वाले लोगों के लिए सभी उपचार के लिए अलग-अलग कमरे भी बनाए गए हैं।
- भारत स्वाभिमान के अध्यक्ष सुनील कुबड़े और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने बताया कि हजारों योग साधक योग करने के लिए उपस्थित हो रहे है।
- आयोजन समिति ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस शिविर में आने वाले सभी को योग आरोग्य का संपूर्ण लाभ मिल सके।
15 गांवों में हो रहा लाइव टेलीकास्ट
इस शिविर की खास बात यह है कि इसका प्रसारण 15 गांवों में किया जा रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के सहयोग से सुबह के योग सत्र का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन पर किया जा रहा है।