बैतूल । बैतूल नागपुर  नेशनल हाइवे पर लोहे के सरिए से भरा ट्रक पलटने से  सड़क के किनारे खड़े बैतूल के दो लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है। घटना गुरुवार देर रात साईं खंडारा के पास हुई। मृतकों में एक टिकारी और दूसरा कालापाठा निवासी है। 

 

एसपी निश्चल झरिया ने बताया कि नागपुर

हाईवे पर  साईंखंडारा रोड पर एक लोहे का एंगल से भरा ट्रक पलट गया है। इस ट्रक के पलटने से सड़क के किनारे खडे दो लोग दब गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों को जेसीबी की मदद से ट्रक  के नीचे से निकालकर उनके शव जिला अस्पताल भेजे गए है। मृतकों में बैतूल के देशबन्धु वार्ड  निवासी 60 वर्षीय चंदन पिता तुलसीराम और सुनील बागडे निवासी कालापाठा बैतूल शामिल है। 

 

एसपी  ने बताया कि मृतकों की   जिप्सी खराब हो गई थी । जिससे तो वह सड़क के किनारे खड़े हुए थे। अचानक हाइवे से गुजर रहा ट्रक पलटा तो दोनों ट्रक के नीचे दब गए । घटना नेशनल हाईवे साइ खंडारा के पास रेस्ट पॉइंट के किनारे  हुई।। 

बताया जा रहा है कि  दोनों मृतक छिंदवाड़ा से वापस आ रहे थे। इनकी गाड़ी खराब हो गई थी।जिस पर उन्होंने  घर वालों को कॉल किया और मौके पर बुलाया था । तभी वहां लोहे के एंगल से भरा ट्रक बेलेंस बिगड़ जाने से पलट गया और ये लोग दब गए।  उन्हें जेसीबी के मदद से बाहर निकाला गया।