हमाल की मौत की वजह बीमारी बताया, सीएमओ ने कहा बेसहारों को पहुंचाते है आश्रय स्थल

बैतूलः नगरपालिका बैतूल के सीएमओ ने गंज इलाके में हुई हमाल की मौत के मामले में प्रकाशित खबर को निराधार बताया है।
PRO द्वारा जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल श्री सतीश मत्सेनिया ने बताया कि खबर मतलब खबरम समाचार पत्र में मुख्य शीर्ष में प्रकाशित "बैतूल में ठंड से ठिठुर कर हमाल की मौत, मौत का देखे वीडियो" समाचार के माध्यम से संज्ञान में आने पर मौके स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण व जाँच में पाया गया कि मृतक बाबू धुर्वे वल्द छत्रपाल निवासी चुन्नीदाना लोहिया वार्ड, गंज बैतूल द्वारा प्रतिदिन हमाल का कार्य किया जाना और रात्रिकालीन विश्राम हिरानी मोबाईल के पास गलियारें में करना, जिसकी मृत्यु प्रातकालीन 6.00 बजे के लगभग होना ज्ञात हुआ। मृतक के शौट पीएम रिपोर्ट में टीबी रोगग्रस्त होने से दोनो फेफड़ों में पानी भरा पाया गया। जिसकी वास्तविक जानकारी हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल एवं सिविल सर्जन बैतूल से दूरभाष पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उनके द्वारा मृतक बाबू धुर्वे वल्द छत्रपाल की मौत का कारण टीबी रोग से होना अवगत कराया गया है।
शीतकालीन को मद्दे नजर रखते हुए समय-समय पर प्रसारित निर्देशों के अधीन नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा निरंतर नगरीय क्षेत्रों में जैसेः बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल परिसर, एवं अन्य आवश्यक सार्वजनिक स्थानों पर जहाँ लोगो का आना-जाना व रूकना ठहरना, नगरपालिका आश्रय स्थल सहित स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए प्रतिदिन अलाव की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।
इसी तरह नगरपालिका आश्रय स्थल में प्रतिदिन 20-25 बेसहारा लोगो के लिए ठंड से बचाव के लिए उत्तम व्यवस्था की गई हैं। नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में बेसहारा घुम रहे ऐसे आश्रय लोगों को निकाय के आश्रय स्थल तक पहुँचाने हेतु निकाय स्तर वाहन की व्यवस्था की गई हैं। जिन्हे एकत्रित करके आश्रय स्थल पर सुरक्षित रूप से वाहन के माध्यम पहुंचाया जा रहा है।
बैतूलः-खबर मतलब खबरम समाचार पत्र में मुख्य शीर्ष में प्रकाशित "बैतूल में ठंड से ठिठुर कर हमाल की मौत, मौत का देखे वीडियो" समाचार में उल्लेखनीय "ठंड से ठिठुर कर हमाल की मौत" तथ्य निराधार हैं।
बता दे कि khabaram ने इस खबर को लेकर पहले ही पीएम करने वाले डॉक्टर के बयान से मौत की वजह पर स्तिथि स्पष्ट कर दी थी।
0000