बैतूल। करीबी कस्बे पाढर के एक युवक ने आज दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का पत्नी से विवाद चल रहा था।वह दो तीन दिन पहले ही जेल से छूटा था। घटना शाहपुर के पास बरबटपुर पुल पर हुई। 

 

आज राजधानी एक्सप्रेस के पायलट ने रेलवे कंट्रोल नागपुर को सूचना दी थी की बरबटपुर पुल के पास एक व्यक्ति रन ओवर हो गया है। जिसकी जानकारी जीआरपी पुलिस बैतूल को दी गई। बैतूल से पहुंचे जीआरपी आरक्षक दिलीप नरवरे ने मौके पर पहुंचकर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई तो उसकी शिनाख्त पाढर के बस स्टैंड निवासी धर्मेंद्र हरिलाल प्रजापति (34) के रूप में हुई। वह बरबटपुर पुल पर खंबा नंबर 803/1 के पास चलती राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूद गया। जीआरपी ने उसका शव मौके से बरामद कर पीएम के।लिए शाहपुर अस्पताल।पहुंचाया है। 

 

दो दिन पहले ही जेल से छूटा

 

बताया जा रहा है की मृतक के पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह तीन साल से शाहपुर के पतौवापुरा में रह रही थी। मृतक इसे लेकर ही बार बार वहां जाता था। पिछले 21 जून को उसने शराब पीकर हंगामा भी किया था। जिसके चलते शाहपुर पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफतार किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।