MP budget: बैतूल को मिली कर्बला घाट पर पुल की सौगात,टिकारी में बनेगी सड़क,जानिए जिले को और क्या मिला

बैतूल। आज आए बजट में बैतूल को कर्बला घाट पर 6 करोड़ 70 लाख रु के पुल की स्वीकृति मिल गई है। जबकि बैतूल शहर के टिकारी गाढ़ाघाटा रोड के लिए बजट में 2 करोड़ 70 लाख रु का प्रावधान किया गया है। जिले के मुल्ताई और शाहपुर क्षेत्र में भी सरकार ने कुछ पुलो और सड़क के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया है।
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बताया की बैतूल अमरावती सड़क मार्ग पर करबला घाट की पुलिया नीची और अंग्रेजी शासन काल की थी।जहां अकसर दुर्घटनाओं की स्तिथि बनती थी।उनकी मांग के बाद सरकार ने इस बजट में यहां पुल के लिए 6 करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया है। जबकि गाढ़ा घाट रोड के।लिए 2 करोड़ 70 लाख की रकम आवंटित की जाएगी।
मुल्ताई क्षेत्र में मुल्ताई पिसाटा बिरुलबाजार सड़क के लिए 7 करोड़ 20 लाख रु से 7 किमी सड़क बनाई जाएगी। जबकि भौरा सातलदेही चोपना मार्ग के लिए 15 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है।बरबटपुर चोपना मार्ग पर तवा नदी पर पुल की स्वीकृति मिली है। जिसके लिए 7 करोड़ रु मिलेंगे।
श्री खंडेलवाल के मुताबिक बाईपास को इस बजट में शामिल नहीं किया गया है। जबकि मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर लेकर टेंडर किए जायेंगे। इसके।लिए भूमि का आवंटन ,अलाटमेंट के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।