नाबालिग को बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म करता रहा एंबुलेंस ड्राइवर। लिफ्ट देने के बहाने किया था अगवा

बैतूल। घर से गुस्सा होकर निकली एक नाबालिग को एंबुलेंस चालक ने लिफ्ट दी और घर छोड़ने के बहाने उसे अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया।जहां उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म के बाद उसे गांव ले जाकर छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना चार दिन पुरानी है।
कोतवाली टी आई देवकरण डेहरिया के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस के पास आकर एंबुलेंस चालक द्वारा घर पर आकर परेशान करने की शिकायत करते हुए उसके साथ हुई घटना का जिक्र किया था।जिसके बाद कोतवाली थाने में आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी ने दी लिफ्ट फिर बनाया बंधक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह नाबालिग अपने घर से गुस्सा होकर नानी के घर जाने निकली थी। कुछ दूर बस का सफर तय करने के बाद जब उसके पास रुपए खत्म हो गए।तो वह नानी के गांव के लिए पैदल ही निकल पड़ी। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस रोककर उसे लिफ्ट देने की बात कही।लेकिन नाबालिग ने मना कर दिया।लेकिन उसने बालिका को बहलाया ,फुसलाया और एंबुलेंस से घर छोड़ने के बहाने बैठा लिया।लेकिन उसने बालिका को उसके घर न ले जाकर अपने घर ले गया।जहां वह बालिका को तीन दिन तक घर में ही बंद करके दुष्कर्म करता रहा। तीन दिन बाद उसने बालिका को उसकी नानी के घर छोड़ दिया।
परेशान किया तब की शिकायत
पुलिस के मुताबिक पीड़िता और उसके परिजनों ने बालिका के साथ हुई घटना की तब भी शिकायत नही की।जब उसे घर छोड़ा गया था।लेकिन चौथे दिन जब आरोपी दोबारा पीड़िता के घर पहुंचकर नाबालिग को ले जाने,उसके साथ शादी करने जैसा दबाव बनाने लगा तो पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस तक पहुंचकर घटना की शिकायत की।तब इस मामले का खुलासा हो सका।आरोपी एंबुलेंस चालक को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।