बैतूल। सिंचाई विभाग में SDO और एक हॉस्पिटल के डायरेक्टर रहे रिटायर अधिकारी सुरजु प्रसाद भूम्मर्कर ने आज आत्महत्या कर ली। उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 

67 वर्षीय भूमरकर को आज उनके पुत्र और परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां केजुअल्टी में उनकी जांच की गई।इस दौरान उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।हॉस्पिटल पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमाकांत मिश्रा ने बताया की श्री भूम्मरकर्र को परिजन लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां उनका बीपी वगैरह चेक किया गया। लेकिन गंभीर हालत के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मृतक का पीएम कल छत्तीसगढ़ में रहने वाली उनकी बेटी के बैतूल पहुंचने के बाद किया जाएगा। श्री मिश्रा के मुताबिक परिजन साथ में एक पैकेट भी लेकर आए थे।इससे आशंका है की उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। 

 

बता दे की वे बैतूल के सिंचाई विभाग में बतौर उप यंत्री पदस्थ हुए थे ।जिसके बाद प्रमोट होकर वे एसडीओ बन गए थे। उन्होंने सदर इलाके में वैष्णवी हॉस्पिटल शुरू किया था।लेकिन आयुष्मान योजना में गड़बड़ी और कुछ अन्य गड़बड़ियों के बाद इस हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया था। तब से यहां एक मॉल चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है की वे लंबे समय से तनाव में भी थे।