बैतूल। बोरदेही से करीब तीन किमी दूर एक पुलिया के नीचे आटो चालक का शव संदिग्ध हालत में।मिला है। परिजनों ने मृतक की हत्या का शक जताया है।हालाकि पुलिस उसके सिर में लगी चोट के चलते पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। 

 

 

टी आई बोरदेही राजन उईके के मुताबिक टीकाबर्री निवासी मृतक हरिओम पिता धनराज का शव 

खमरा जोड़ पर मिला है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।इस मामले में चार पांच लोगो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एफएसएल अधिकारियो से भी घटना स्थल की जांच करवाई है। एफएसएल अधिकारी आबिद अंसारी के मुताबिक मृतक का शव पुलिया के नीचे मिला है। उसकी बनियान भी फटी हुई थी। सिर में चोट के कारण मामला संदिग्ध लगने पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतेजार किया जा रहा है।जिससे चोट की प्रकृति पता चलेगी। 

 

इधर बताया जा रहा है की मृतक आटो चलाता था। रात को उसका गांव में कुछ लोगो से झगड़ा भी हुआ था। यही वजह है की परिजन इस मामले में हत्या का शक जता रहे है। टी आई ने इस मामले फिलहाल स्पष्ट जानकारी होने से इनकार किया है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है की मृतक रात को हुए झगड़े के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने बोरदेही थाना आ रहा था।