दिल्ली। पीएम मोदी ने कल शपथ लेने वाले मंत्रियों को विभागो का बंटवारा कर दिया है। बैतूल सांसद डीडी उइके को आदिवासी मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है। वे विभाग के केबिनेट मंत्री जुएल उरांव को रिपोर्ट करेंगे। पीएम में उरांव को आदिवासी मामले का केबिनेट मंत्री बनाया है।

 

आज बांटे गए विभागो अधिकांश विभाग पहले की तरह रखे जाकर रिपीट किए गए है। अमित शाह को फिर से गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, नितिन गडकरी को सड़क मंत्री बनाया गया है। एस जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय ही रहेगा। शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है। नितिन गडकरी के साथ दो राज्य मंत्री रहेंगे। अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क मंत्री परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है। ज्योतिरादित्य को दूरसंचार मंत्री बनाया गया है।