खंडवा। पूर्व ब्यूरोक्रेट्स निशा बांगरे ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने नकुल नाथ की हार पर तंज कसा है। एक कार्यक्रम।में शामिल होने खंडवा पहुंची निशा बांगरे ने कहा है की 

जिन्होंने उन्हें घर बैठाया,मैने उन्हे घर बैठा दिया है। मैने वहां जाकर जो काम करना था कर दिया। निशा ने कहा की चुनाव प्रचार के दौरान मैं खुद गई थी छिंदवाड़ा।मुझे नौकरी से त्यागपत्र देना पड़ा था। उन्होंने मुझे टिकट नहीं दी।मैं बोलकर आई थी की जिन्होंने मुझे घर बैठाया उन्हे घर बैठाने का काम करूंगी। वह काम हो गया है। नौकरी में वापसी पर निशा ने कहा की परिवार ने नौकरी में वापसी का कहा है इस पर जल्द ही सकारात्मक परिणाम आएंगे। 

बता दे की निशा ने विधानसभा चुनाव के पहले डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।उन्हे कांग्रेस से टिकट दिए जाने की योजना थी।लेकिन कांग्रेस में टिकट होल्ड करने के बावजूद निशा को आमला से प्रत्यासी नही बनाया था। लोकसभा में भी कांग्रेस ने उनको तरजीह नही दी। निशा उनके कैरियर को चौपट करने के लिए कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराती रही है।