इस लिंक पर क्लिक कर देखें 👇

बैतूल। राष्ट्रपति भवन में कल रविवार बैतूल सांसद दुर्गादास उईके के मंत्री पद की  शपथ लेने के दौरान राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों पर एक जानवर की चहलकदमी का वीडियो यहां तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाकि विशेषज्ञ इसे बड़ी बिल्ली बता रहे है। 

कल रविवार शपथ के बाद डीडी उइके टेबल पर हस्ताक्षर करने के बाद जैसे ही राष्ट्रपति को अभिवादन करने के लिए उठे राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों के ऊपर एक जानवर बाए से दाई ओर जाता नजर आया। इस दौरान वहां चल रहे वीडियो कैमरे में भी यह दृश्य रिकॉर्ड हो गया। जिस समय यह वाक्या हुआ उस समय रात का 9 बजकर 26 मिनट हो रहा था। हालाकि प्राणी विशेषज्ञ आदिल खान ने वीडियो में पीछे गुजर रहे जानवर को पालतू बिल्ली बताया है।उन्होंने कहा की राष्ट्रपति भवन में बिल्लियां बहुतायत में पाली गई है।यह जानवर भी बिल्ली ही है। वीडियो कैमरे के एंगल के कारण यह बड़ी लग रही है।दूसरा रात का समय होने और इसकी परछाई की वजह से भी यह बड़ी दिखाई दे रही है। बैतूल में दक्षिण वन मंडल के डीएफओ और विशेषज्ञ आईएफएस विज्यानन्तम टी आर ने भी इस बड़ी बिल्ली ही बताया है। हालाकि उन्होंने वीडियो की सत्यता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा की इसकी पुष्टि नहीं है।
कुछ लोग इसे ज्योतिष सभी जोड़कर देख रहे है।जिसके आधार पर वे इसे शगुन अपशगुन से भी जोड़ रहे है। बैतूल के।प्रमुख ज्योतिष संस्थान सिद्धि विनायक के डायरेक्टर पंडित संजीव शर्मा के मुताबिक बिल्ली का पीछे से गुजरना कोई दोष पैदा नही करता। वैसे भी वे शपथ के बाद हस्ताक्षर कर चुके थे ऐसे में यह कोई अपशगुन,शगुन जैसा नही है। सामने से गुजरने पर जरूर अपशगुन माना जाता है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी रात करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट कर इसे अफवाह बताया है।पुलिस ने इसे घरेलू बिल्ली बताया है