Arrest Instagram user:इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहा था लखनऊ का युवक,आमला पुलिस ने पकड़ा

आमला । इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे यूपी के युवक को आमला पुलिस ने गिरफतार किया है। यह युवक नवमी क्लास की छात्रा को उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने उसे लखनऊ से पकड़ा है। यह युवक बालिका से मिलने आमला भी पहुंच गया था।
पिछले 23 अप्रैल 24 को आमला थाना इलाके की एक नाबालिग बालिका ने एसपी को शिकायत की थी की उसे यूपी का एक लड़का ब्लैक मेल कर रहा है।
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक नितिन पटेल ने बताया की बालिका ने बताया था की उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक मौर्य नाम के लड़के ने जो कि, लखनऊ यूपी का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उसे बातों में फसाकर दोस्ती की और फिर चैटिंग के दौरान उसकी फोटो प्राप्त कर,कंप्यूटर तकनीकी का दुरुपयोग करते हुए अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान लड़का एक बार आमला भी आया और यहां उसने बालिका से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। इस शिकायत पर आमला पुलिस ने धारा 354, 506,509 IPC, पॉस्को एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। श्री पटेल के मुताबिक लगातार विवेचना कर साइबर की मदद लेते हुए लड़के का सही पता व जानकारी प्राप्त की गई । अपराध मे आरोपी की यूपी में लगातार तलाश की जा रही थी । आरोपी कंप्यूटर व साइबर ज्ञान का मास्टर माइंड है । जो पुलिस टीम से लगातार बच रहा था । गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक नितिन पटेल को टीम के साथ लखनऊ भेजा गया जो साइबर टीम के लगातार संपर्क में थे। आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार लखनऊ पुलिस के सहयोग से छापे डाले गये जिसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया।