बैतूल। बैतूल के सांसद डीडी उइके को मोदी मंत्री मंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने आज राष्ट्रपति भवन में शपथ ले ली है। इसके साथ ही जिले को 29 साल बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिला है। । दूसरी बार रिकार्ड वोटो से जीतने वाले डीडी उइके ने इस सूखे को खत्म कर दिया है। । उन्हे मोदी मंत्रीमंडल में राज्य मंत्री बनाया है। 

 

30 साल तक शिक्षक के तौर पर सरकारी नौकरी करते रहे दुर्गादास उईके मूलतः मीरापुर राय आमला के रहने वाले है। दुर्गादास उइके दूसरी बार बैतूल लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए है। उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को रिकार्ड 3 लाख 80 हजार वोटो से हराया।साल 2019 में उन्होंने नौकरी।से त्यागपत्र देकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने रामू टेकाम को ही 3 लाख 60 हजार वोट से हरा दिया था। 

 

दुर्गादास उइके को मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने के बाद बैतूल जिले को 29 साल बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है।। इसके पहले साल 1994 95 में नरसिंहराव मंत्रीमंडल में बैतूल से सांसद असलम शेर खान को पीएमओ का राज्यमंत्री बनाया गया था। असलम शेर खान 1984 और 1991 में बैतूल से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और 1995 में पी व्ही नरसिंहराव मंत्रीमंडल में केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे। उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनाया गया था।