बैतूल। बैतूल से नागपुर की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक से बीती रात थाना गंज पुलिस ने  एक बुजुर्ग का शव बरामद किया है।मृतक की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने  शव मौके से लाकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मृतक ने सिंदूरी कलर का शर्ट और नीले रंग  का पेंट पहना हुआ है   बुजुर्ग लकड़ी लेकर चलता होगा क्योंकि शव के पास से एक लकड़ी भी मिली है। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है ।

शव रेलवे स्टेशन से करीब 600 मीटर दूर  नागपुर ट्रैक पर मचाना पुल के पास पड़ा था।।रेल प्रशासन ने इसकी सूचना गंज पुलिस को रात में ही दे दी थी।।जिसके बाद  थाना पुलिस शव को खोजते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंची । जहां बैतूल रेलवे स्टेशन से लगभग 600 मीटर की दूरी पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा दिखाई  दिया। 

 

पुलिस शव को स्ट्रेचर पर डालकर अंधेरी रात में 600 मीटर की दूरी तय कर  रेलवे स्टेशन  लेकर पहुंची। जहां से एंबुलेंस की मदद से शव को बैतूल जिला चिकित्सालय के मरचुरी तक पहुंचाया गया । मृत बुजुर्ग कि शिनाख्त अभी नहीं हुई है। उसकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है । फिलहाल सबको जिला चिकित्सालय के मरचुरी में रख दिया गया है।।

न्यूज़ सोर्स : Khabaram