बैतूल। बैतूल की थाना गंज पुलिस ने चोरी के एक मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिग चोरो को हुलिया के आधार पर 48 घंटे के भीतर पकड़ कर उनके पास से चोरी की रकम बरामद कर ली है।इस मामले में पुलिस को एक व्यस्क आरोपी की तलाश है।जो फरार हो गया है।

 

 

 

कल शुक्रवार शहर के विनोबा नगर भग्गु ढाना निवासी महिला इंदिरा पवार ने गंज थाना पुलिस से शिकायत की थी की अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे हजारों रु की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने इसी इलाके में एक घर के सामने रखी बाइक के भी चोरी का प्रयास किया था। महिला ने चोरी की घटना की तस्दीक के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौपे थे।जिसमे मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक गली में घुसते दिखाई पड़ रहे है।जबकि एक जगह वे बाइक को चुराते भी दिखाई पड़े थे। गंज टी आई रविकांत डहरिया ने बताया की इस मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरा चैक कियें गये। घटना के बाद वायरल हुए वीडियो के आधार कैमरे में 3 लडके मुंह पर कपडा बाधे चोरी का प्रयास करते हुये दिखे। इस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर 3 सदिग्धों कि हुलिया कद-काठी के आधार पर चोरो का पता लगाने के लिए टीम गठित की गई।। हुलिए के आधार पर 2 नाबालिग विधि विरूध्द बालक को अभीरक्षा मे लेकर पूछताछ कि गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। बालको ने बताया की हम दोनो के साथ तीसरा आरोपी अमन उर्फ चमन गायकी पिता शंकर गायकी (24) नि. चुन्नीढाना भी था। यह घटना के बाद से फरार हो गया है । दोनो विरूध्द बालको से नगदी रूपये बरामद किए गए ।फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ।