बैतूल। पत्नी के जहर खाने के बाद हुई मौत पर पति बोला उसकी पत्नी ने मजाक में जहर खा लिया। घटना मुल्ताई के डहुआ की है। जहां एक विवाहिता की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।महिला को जहर खाने के बाद भर्ती कराया गया था। खास बात यह है की महिला के पति ने महिला के मजाक में जहर खाने का बयान दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

महिला के पति संभा का पुलिस को दिए बयान में कहना है की उसकी पत्नी ने मजाक मजाक में जहर खा लिया। लेकिन यह तथ्य किसी के गले नही उतर रहा है।जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।

मुल्ताई के पास डहुआ निवासी महिला गुनी गाकरे पति सम्भा को कल शुक्रवार देर शाम सीएचसी मुल्ताई से रैफर कर जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया था। आज महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल पुलिस चौकी ने महिला का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया की महिला के पति संभा ने बयान में बताया की कल वे पति पत्नी घर में बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच पत्नी ने मजाक मजाक में जहर खा लिया। जिसके बाद उसे मुल्ताई सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया था। हालाकि पति के इस बयान पर कोई विश्वास नही कर रहा है। इस मामले में सहयोगी राकेश अग्रवाल से जानकारी मिली है की महिला का पति शराब पीता है। जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। आत्महत्या की एक वजह यह भी हो सकती है। फिलहाल अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग सूचना मुल्ताई भेज दी है।जिस पर वहां जांच की जायेगी। बता दे की मृतिका का

1 बेटा और 1 बेटी है। जिसमे बेटी के शादी हो गई है। जबकि बेटा ट्रक ड्राइवर है । फिलहाल वह बाहर है घटना की जानकारी लगते ही वापस आ रहा है।