बैतूल।शाहपुर के पास निशाना जोड़ पर आज बाइक सवार दो लोगो को पेट्रोल टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। उसे सीएचसी शाहपुर में भर्ती कराया गया है।

 

बताया जा रहा है की पाठई निवासी जगदीश और दिलीप बाइक से निशाना गए थे। पड़ोस में होने वाली शादी के लिए वाहन करने उससे बात करने के बाद लौटते समय उन्होंने हाइवे पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया और जैसे ही हाइवे पर पहुंचे।बरेठा की तरफ से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।जिससे पाठई निवासी जगदीश पिता चिक्कू (38) की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बाइक पर पीछे बैठे दिलीप पिता कोदू (40) को गंभीर चोट आई है।जिसे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर है।मृतक जगदीश गांव में खेती करता था।उसकी एक 18 और दूसरी 15 साल की बेटी है। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पीएम के लिए सीएचसी शाहपुर पहुचाया है।।इस मामले में मर्ग कायम किया गया है।टक्कर मारने वाले टैंकर की तलाश की जा रही है।