Rinku Arrested : शाहपुर पुलिस ने रिंकू राठौर को किया गिरफतार। ढाबे पर हिसाब करते मिला।

बैतूल। रेत माफिया रिंकु उर्फ अंकुर राठौर को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूखी नदी के ढाबे के पास उसकी गिरफ्तारी की। वह पिछले 20 दिन से भाग रहा था।लेकिन आज वह हाइवे पर एक ढाबे के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
शाहपुर टी आई जयपाल इवनाती ने बताया की शाहपुर के अप.क्र.209/24 और थाना चोपना के अप.क्र. 177/24 मे खनिज चोरी के मामलों में फ़रार आरोपी रिंकु उर्फ अंकुर राठौर पिता कुश कुमार राठौर (38) निवासी स्टेशन रोड शाहपुर की कई दिनों तलाश जारी थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अनेक जगह छापेमारी कर रही थी ।
विगत कुछ समय से आरोपी रिंकू की भौरा सुखतवा के आस पास छिपे होने की सूचना मिल रही थी।।लेकिन आज मुखबिरी से ये जानकारी मिली कि रिंकू किसी व्यक्ति से पुराना लेन देन का हिसाब करने और पैसे का लेन देन करने सूखी नदी ढाबा पर आने वाला है । इस सूचना पर पुलिस ने सादी वर्दी मे पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया। कुछ समय बाद सूखी नदी पर एक व्यक्ति चैक टीशर्ट और काला पेंट पहने हाईवे तरफ से पैदल आते दिखाई दिया। उस पहचानते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आज उसे कोर्ट पेश कर रिमांड पर लिए जाने का प्रयास किया जाएगा।
बताते पर रिंकू पर रेत के अवैध खनन, परिवहन के कई मामले दर्ज है।