बैतूल। आठनेर के पास आज देर शाम दो युवकों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक राबड्या से धामोरी जा रहे थे। हादसा भैंसदेही मार्ग पर हुआ।

 

आठनेर थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रामेश्वर गोस्वामी ने बताया की बाइक सवार तीनो युवक गांव रबड़या से धमोरी की तरफ आ रहे थे। धमोरी मोड़ पर वे हादसे का शिकार हो गए। इनमे ठाकुर पिता संजय वाडिवा (20),राज पिता सुखराज (17) की मौत हो गई। जबकि बलवंत भूदान परते (24) की मौत हो गई। मृतकों में से दोनो को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल युवक ने बताया की वे लोग धामौरी की।तरफ जा रहे थे। सामने से एक साइकिल।पर लकड़ी का गट्ठा लेकर कोई जा रहा था।उसे बचाने के दौरान उनकी बाइक को पीछे से किसी ने टक्कर मार दी।इसी दौरान बस भी आ गई जिसकी लाइट से कुछ समझ नहीं आया।।पुलिस मृतक युवकों का सुबह पीएम।करवाएगी।

न्यूज़ सोर्स : Accident, bike accident