Hotel raided after getting information about sex racket: आमला में भीम की होटल पर छापा, कामोत्तेजक सामग्री के साथ युवक पकड़ाया,सेक्स रैकेट चलने की थी खबर

बैतूल।आमला पुलिस ने आज। बस स्टैंड।पर भीम। पारधी के होटल पर छापा मारा। यहां एक युवक को सेक्स वर्कर का इंतेजार करते हुए पकड़ा गया है। मौके से पुलिस ने।कई आपत्तिजनक सामग्री और कामोत्तेजक टेबलेट्स जप्त की गई है। तीन लोगो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक थाना आमला पुलिस को बीएसएनएल ऑफिस के पास जय भोले के नाम से होटल का संचालन करने वाले भीम पारधी पिता दौलत राव पारधी (50) द्धारा अवैध सेक्स गतिविधियों के संचालन की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद टी आई सत्यप्रकाश सक्सेना ने पुरुष व महिला बल के साथ भीम पारधी के होटल पर छापा डाला । जहां एक लड़के महेन्द्र पिता शिवनारायण उघड़े निबासी छाबल को किसी सेक्स वर्कर लड़की के इंतजार में एक कमरे में पकड़ा गया। लड़के की जेब से एक कंडोम का पैकेट तथा कमरे से पूर्व मै उपयोग किए गए कंडोम पड़े मिले । मौके पर काम उत्तेजक गोलियां का एक पत्ता भी मिला। बताया जा रहा है की लड़के ने 5 सौ रु में कुछ समय के लिए भीम पारधी से कमरा किराए पर लिया था। टी आई के मुताबिक भीम पारधी का बेटा तरुण पारधी के भी इस गलत कार्य में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस द्वारा भीम पारधी, तरुण और महेन्द्र के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
हालाकि आज दिन भर से इस छापा मार कार्रवाई की चर्चा चल रही थी।जिसमे।पुलिस द्वारा एक जोड़े को।पकड़ने की खबर थी।लेकिन।पुलिस प्रेस नोट में एक युवक ही पकड़ना बताया गया।।