बैतूल। बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी आज अचानक नगरपालिका,प्रशासन और पुलिस के अमले को लेकर बस स्टैंड पहुंच गए। इस दौरान कलेक्टर यहां गंदगी का आलम देखकर जमकर भड़के।।उन्होंने यहां वहां फैले अतिक्रमण और बेजा कब्जे,दुकानों के।सामने रखे सामानों को लेकर नाराजगी जताई।उन्होंने यहां कई दुकानदारों पर स्पॉट फाइन लगवाया तो रेस्टोरेंट पर खाद्य अमले से।जांच करवाई।।

 

 

कलेक्टर आज सबसे पहले बस स्टैंड पहुंचे।यहां फैली गन्दगी देख वे जमकर नाराज हुए। वे एक एक कर कई होटल्स और रेस्टोरेंट में पहुंचे । जहां उन्होंने खाना बनाने से लेकर परोसने की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान कई दुकानों में फैली गन्दगी देखकर वे बहुत नाराज हुए। दुकानों के सामने फैली सामग्री को भी देख उन्होंने नाराजगी जताई। कलेक्टर ने रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग ,समेत स्टैंड क्षेत्र में शराब की बोतलों के मिलने पर संचालकों को लताड़ लगाई। कलेक्टर ने दुकानों के सामने फैले सामान पर तुरंत स्पॉट फाइन करवाया। उन्होंने यहां फैले अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए।जिसके बाद नपा अमले ने यहां कार्रवाई शुरू की है।कलेक्टर ने कहा की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 

 

इस दौरान नपा अमले ने जेसीबी से मुख्य मार्ग पर स्तिथ रेस्टोरेंट के कब्जे को हटाया। जबकि यहां सामान भी जप्त किया गया। बस स्टैंड के पीछे संचालित एक अवैध होटल को भी अमले ने जेसीबी की मदद से तोड़ कर अतिक्रमण हटाया । यहां एक पक्का अतिक्रमण भी तोड़ा गया है। कलेक्टर ने कहा है की चुनाव के कारण यह मुहिम बंद की गई थी।अब इसे दोबारा शुरू किया जाएगा।