झल्लार । विक्की आर्य परतवाड़ा मार्ग पर विजय ग्राम में आज एक ईको कार कुएं में गिर गई। घटना झल्लार थाना इलाके में हुई है।जिस समय हादसा हुआ कार में कोई सवार नही था। कार के न्यूट्रल होने के कारण ढलान पर यह घटना हुई। कार को क्रेन के जरिए कुएं से निकाल लिया गया

 है।

बताया जा रहा है की विजय ग्राम से बासनेर रोड पर गांव से करीब एक किमी दूर जय गुरुदेव के आश्रम में चल रहे सत्संग में कई श्रद्धालु पहुंचे है।इन्ही में बैतूल का डोंगरे परिवार भी इको कार से सत्संग में भाग लेने पहुंचा था। परिवार के लोग कार से उतरकर सत्संग में चले गए थे। जबकि यह कार ढलान पर खड़ी थी। कार के न्यूट्रल होने के कारण यह अचानक चल पड़ी और ढलान से नीचे कुएं में जा गिरी।यह कार बैतूल निवासी जगदीश डोंगरे की बताई जा रही है। मौके पर क्रेन बुलवाकर अब इस कार को कुएं से निकलवा लिया गया है। कार क्रमांक एमपी 48 सी 5350 बताई का रही है। जो कुएं में गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।