बैतूल बैतूल लोकसभा क्षेत्र में मतों की गिनती सात राउंड पर पहुंच गई है। भाजपा डीडी उईके सातवे राउंड की मतगणना में 1 लाख 88 हजार 948 वोट से आगे हो गए है। उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को पीछे छोड़ दिया है।

तीसरे राउंड तक डीडी उईके को 401371 वोट मिले जबकि रामू टेकाम 212433 मत ही ले सके है। तीसरे नंबर पर बीएसपी के अर्जुन भलावी 12012 मत प्राप्त कर सके है। जबकि इसके बाद सबसे ज्यादा नोटा को 9244 वोट मिले है। यहां अन्य उम्मीदवारों में अनिल उईके को 4409

सुभाष बारस्कर को 1646 सुनेर युके को 1603भागचरन को 2489,भूरेलाल को 3257 वोट मिले है।

सातवे राउंड तक यहां कुल 6 लाख 48 हजार हजार464 वोटो की गिनती पूरी हो गई है।