चौथे राउंड में डीडी उइके 1 लाख से ज्यादा वोटो से आगे

बैतूल:– बैतूल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा डीडी उईके चौथे राउंड की मतगणना में 1 लाख 3092 वोट से आगे हो गए है। उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को पीछे छोड़ दिया है।
तीसरे राउंड तक डीडी उईके को 227408 वोट मिले जबकि रामू टेकाम 124316 मत ही ले सके है।