तीसरे राउंड तक डीडी उइके की बढ़त बरकरार। रामू पिछड़ थे।जाने कितना हुआ वोटो का अंतर

बैतूल बैतूल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा डीडी उईके तीसरे राउंड की मतगणना में 74 हजार 695 वोट से आगे हो गए है। उन्होंने कांग्रेस के रामू टेकाम को पीछे छोड़ दिया है।
तीसरे राउंड तक डीडी उईके को 169823 वोट मिले जबकि रामू टेकाम 95128 मत ही ले सके है। तीसरे नंबर पर बीएसपी के अर्जुन भलावी 5449 मत प्राप्त कर सके है। जबकि इसके बाद सबसे ज्यादा नोटा को 3985 वोट मिले है। यहां अन्य उम्मीदवारों में अनिल उईके को 2036,
सुभाष बारस्कर को 763, सुनेर युके को 730,भागचरन को 1166,भूरेलाल को 1487 वोट मिया है।
तीसरे राउंड तक यहां कुल 280567 वोटो की गिनती पूरी हो गई है।
7400095 वोटो से आगे चल रहे हैं तीसरे चरण की मतगणना में